हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डेलीगेट्स ने केसीसी बैंक में रिजर्व फंड को लेकर नहीं दी सहमति, बैंक को आगे बढ़ाने के लिए बनी ये रणनीति

डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक प्रबंधन पहले डेलीगेट्स की शंकाओं का निवारण करेगा, उसके बाद इसे सहमति प्रदान की जाएगी. बैंक प्रबंधन ने सख्ती से कुछ निर्णय लिए हैं, कुछ मामले ध्यान में आए हैं, उन्हें यदि विजिलेंस को देना होगा तो वैसे किया जाएगा और एफआईआर दर्ज करवानी होगी तो इस दिशा में भी प्रबंधन आगे बढ़ेगा. डेलीगेट्स द्वारा ऋण ब्याज के मामले में बैंक प्रबंधन अपनी फायनांसियल हेल्थ को देखते हुए आगामी निर्णय लेगा.

KCC bank latest news, KCC बैंक लेटेस्ट न्यूूज
KCC बैंक की एजीएम में बट्टा खाता पर डेलीगेटस ने नहीं दी सहमति

By

Published : Feb 27, 2020, 5:25 PM IST

धर्मशाला: केसीसी बैंक के वार्षिक अधिवेशन (एजीएम ) का आयोजन धर्मशाला कालेज के ऑडिटोरियम में किया लिया. बैठक में डेलीगेट्स ने बट्टा खाता यानी रिजर्व फंड को लेकर सहमति नहीं दी, वहीं बैंक की ब्याज दर पर भी डेलीगेट्स संतुष्ट नहीं नहीं आए. केसीसी बैंक ऋण फर्जीवाड़े में केसीसी बैंक चेयरमैन ने कहा कि इस दिशा में बैंक प्रबंधन जांच की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

बैंक प्रबंधन ने सख्ती से कुछ निर्णय लिए हैं, कुछ मामले ध्यान में आए हैं, उन्हें यदि विजिलेंस को देना होगा तो वैसे किया जाएगा और एफआईआर दर्ज करवानी होगी तो इस दिशा में भी प्रबंधन आगे बढ़ेगा. वहीं, केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि केसीसी बैंक का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें बैंक के 196 डेलीगेट्स ने भाग लिया. जिसमें सभी के सामने बैंक का पूरे साल का लेखा-जोखा रखा जाता है, जिसे जनरल हाउस में पास किया जाता है.

वीडियो.

डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि अधिवेशन में लंबी चर्चा हुई और अच्छे सुझाव मिले हैं. बैंक को आगे बढ़ाने में सुझाव अहम भूमिका निभाएंगे. एजेंडे में जितनी भी आइटम थी, उनमें सभी में लगभग सहमति बन गई है. बट्टा खाता (रिजर्व फंड) उसमें डेलीगेट्स को रिजर्वेशन थी, जिस पर उन्होंने सहमति नहीं दी है.

डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक प्रबंधन पहले डेलीगेट्स की शंकाओं का निवारण करेगा, उसके बाद इसे सहमति प्रदान की जाएगी. बैंक प्रबंधन ने सख्ती से कुछ निर्णय लिए हैं, कुछ मामले ध्यान में आए हैं, उन्हें यदि विजिलेंस को देना होगा तो वैसे किया जाएगा और एफआईआर दर्ज करवानी होगी तो इस दिशा में भी प्रबंधन आगे बढ़ेगा. डेलीगेटस द्वारा ऋण ब्याज के मामले में बैंक प्रबंधन अपनी फाइनेंसियल हेल्थ को देखते हुए आगामी निर्णय लेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल का 22 वर्षीय जवान कश्मीर में शहीद, दो बहनों का इकलौता भाई था करनैल सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details