बैजनाथ/कांगड़ा:बैजनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सोमवार को बैजनाथ उपमंडल के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर का दौरा (dc kangra reached Baijnath Mahakal temple) किया. इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा, एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम, डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया और नायब तहसीलदार एवं सहायक आयुक्त मंदिर विजय शर्मा भी मौजूद रहे.
उपायुक्त ने कहा कि बैजनाथ उपमंडल के शिव मंदिर बैजनाथ और महाकाल मंदिर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है और दुनिया भर के लाखों लोगों की आस्था इनसे जुड़ी है. जिसके चलते प्रतिवर्ष देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु का यहां आते हैं. उन्होंने महाकाल मंदिर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की साथ ही कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया. उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप में श्रावण मेलों के दौरान और वर्षभर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए पार्किंग सुविधा, शौचालयों, सरायें तथा दुकानों के निर्माण के आदेश जारी किये.