जयसिंहपुर/कांगड़ा: जयसिंहपुर उपमंडल के तहत बालकरूपी पंचायत के झमेतर गांव में पिछले कल हुई 24 वर्षीय विवाहिता की सन्दिग्ध मौत के मामले में रविवार को मायके पक्ष के लोग भारी संख्या में एकत्रित झमेतर गांव में इकट्ठे हो गए. दोपहर 12 बजे तक विवाहिता के ससुराल का घर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था.
भारी संख्या में पुलिस, महिला पुलिस व पुलिस कमांडो तैनात किए गए थे. दोपहर तीन बजे के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद टांडा से झमेतर गांव पहुंचा. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर जब पुलिस गांव में पहुंची तो माहौल तनावपूर्ण हो गया.
जिसके चलते पुलिस अधिकारियों को और पुलिस बल मंगवाना पड़ा. मृतका के परिजन उसका दाह संस्कार उसके पति या सास से कराने पर अड़ गए. मृतका के पिता ने प्रशासन को कहा की उनकी बेटी का दाह संस्कार या तो पति करे या फिर सास.