कांगड़ाः कांग्रेस विधायक पवन काजल ने बजट सत्र के दौरान सत्तासीन भाजपा सरकार को गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मामले पर घेरने की कोशिश की. पवन काजल ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोलते हैं कि गग्गल में बड़े जहाज उतारना उनका सपना है, लेकिन हजारों लोगों को बर्बाद करके अपना सपना पूरा करना कहां तक तर्कसंगत है.
पवन काजल ने कहा कि अभी तक जो पैमाइश की गई है, उसके तहत 900 से हजार परिवार इसकी जद में आ रहे हैं. इसके अतिरिक्त गग्गल बाजार में 500 से 600 प्रतिष्ठित दुकानदार हैं, जो गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार होने से उजड़ जाएंगे.
पवन काजल ने सरकार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र का विधायक होने के नाते वह गग्गल के लोगों को कभी उजड़ने नहीं देंगे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि दोबारा से एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर विचार किया जाए. सरकार अगर बड़ा एयरपोर्ट बनाना ही चाहती है तो कांगड़ा में और भी जगह है, जहां कम विस्थापन से एयरपोर्ट का विस्तार किया जा सकता है.
पवन काजल ने माना की एयरपोर्ट के विस्तार से कांगड़ा और प्रदेश को फायदा होगा, लेकिन हजारों लोगों को उजाड़ कर इसका विस्तार किया जाना कहां तक न्यायसंगत है. पवन काजल यहीं नहीं रुके, उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि पिछली सरकार ने धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की नोटिफिकेशन आई थी, उस नोटिफिकेशन का क्या हुआ.
धर्मशाला और कांगड़ा की जनता जानना चाहती है कि प्रदेश सरकार क्या धर्मशाला को दूसरी राजधानी मानती है. उन्होंने इसके साथ गग्गल में आईटी पार्क के निर्माण का मामला भी उठाया.