धर्मशाला: उपचुनाव में टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं की सीएम जयराम ने एक बार फिर धड़कनें तेज कर दी है. बीजेपी ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले उपचुनाव में किसे मैदान में उतारा जाएगा.
सीएम ने एकबार फिर नहीं खोले पत्ते, टिकट की रेस में दौड़ रहे नेताओं की 'धड़कनें' तेज
धर्मशाला से प्रत्याशी के सवाल को एक बार फिर टालते हुए सीएम ने कहा कि जो भी होगा, चेहरा अच्छा होगा, जो आपको पसंद आएगा. बता दें कि सीएम जयराम संगठन की बैठक में हिस्सा लेने रविवार को धर्मशाला पहुंचे हैं.
धर्मशाला से प्रत्याशी के सवाल को एक बार फिर टालते हुए सीएम ने कहा कि जो भी होगा, चेहरा अच्छा होगा, जो आपको पसंद आएगा. बता दें कि सीएम जयराम संगठन की बैठक में हिस्सा लेने रविवार को धर्मशाला पहुंचे हैं. बैठक के दौरान पार्टी की गतिविधियों समेत प्रत्याशी के नाम पर भी चर्चा हो सकती है.
पिछले सप्ताह भी जिला कांगड़ा के दौरे पर आए सीएम जयराम ने धर्मशाला से प्रत्याशी के सवाल को टालते हुए कहा था कि उन्हें सच्चा साथी चाहिए. अब एक बार फिर सीएम ने प्रत्याशी को सवाल को टालकर ये संदेश दिया है कि बीजेपी अभी अपने पत्ते खोलने के मूड़ में नहीं है. इससे पहले सीएम जयराम पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से भी बंद कमरे में चर्चा कर चुके हैं. हलांकि ये साफ नहीं हुआ था कि बंद कमरे में किस विषय को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में टिकट को लेकर ही विचार विमर्श हुआ था. धर्मशाला से कई नेता टिकट की रेस में हैं. ऐसे में बीजेपी किसी भी सियासी घमासान से बचने के लिए अभी पत्ते खोलने के मूड़ में नहीं लग रही है.