हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंज से टाण्डा मेडिकल कॉलेज के बीच बस सेवा शुरू, स्थानीय लोगों को बड़ी राहत

जिला कांगड़ा के लंज क्षेत्र के लोगों को बस सुविधा मिलने से बड़ी राहत मिली है. स्थानीय लोग लंबे समय से प्रशासन से बस सुविधा की मांग कर रहे थे.

टाण्डा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Sep 11, 2019, 12:15 PM IST

धर्मशाला: जिला के लंज की आस पास की पंचायतों के लिए एचआरटीसी ने राहत भरी खबर दी है. अब रोजाना 32 मील से टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए बस सुविधा शुरू हो गई है. बस सुविधा शुरू होने से इलाके के लोगों को राहत मिलेगी.


बता दें कि लोग लंबे समय से स्थानीय लोग बस सुविधा की मांग को उठा रहे थे. आरएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि यह बस सुबह 7:10 बजे 32 मील से चलेगी, 8:10 पर लंज, 9 बजे रानीताल व सुबह 9:30 पर टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंच जाएगी. इसी तरह 10:15 पर टांडा मेडिकल कॉलेज से चलेगी, 11:35 पर रानीताल, 12 बजे लंज, 1:20 पर 32 मील पहुंचेगी. उसके बाद यह बस 2 बजे फिर से 32 मील से चलेगी, तीन बजे लंज से होते हुए वाया रानीताल 4 बजे टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- नदी में डूबने से युवक की मौत, सतलुज नदी से निला शव


लंज के आसपास की पंचायतों के लोगों ने शाहपुर की विधायक सरवीण चौधरी, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर व आरएम धर्मशाला पंकज चड्डा का आभार जताया है. लोगों का कहना है कि बस सुविधा मिलने से लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details