धर्मशाला: धर्मशाला से गग्गल की ओर आ रही एक निजी बस चैतडू गांव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दस लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से टांडा अस्पताल पहुंचाया गया है.
धर्मशाला के चैतडू गांव में पेड़ से टकराई निजी बस, 10 लोग घायल
धर्मशाला से गग्गल की ओर आ रही निजी बस चैतडू गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में दस लोग घायल हो गए.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
जानकारी के अनुसार एक निजी बस धर्मशाला से गग्गल की ओर आ रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में दस लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
गग्गल पुलिस थाना प्रभारी एनके शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.