हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: धर्मशाला में बुक्स स्टोर संचालकों ने लॉकडाउन के फैसले को बताया बेहतर

कोरना का मामला कांगड़ा में फिर पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद लोगों को चिंता एक बार फिर हो गई है. वहीं, बुक्स का व्यापार करने वालों की मानें तो लॉकडाउन का फैसला बेहतर है. दुकानों के जो दिन निर्धारित किए गए है. उस दौरान किताबों को खरीदने बच्चे परिजनो के साथ आ रहे हैं.

Books store shopkeeper says decision to lock down
धर्मशाला में बुक्स संचालकों ने लॉकडाउन के फैसले को बताया बेहतर

By

Published : Apr 16, 2020, 1:27 PM IST

धर्मशाला:कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है ताकि कोरोना महामारी को नियंत्रण किया जा सके. देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वही, प्रदेश सरकार दोबार सख्ती से नियमों का पालन करवाया जा रहा ताकि संक्रमण को रोका जा सके.

पूरी दुनिया में इस वक्त लॉकडाउन किया गया है, ताकि कोरोना महामारी को नियंत्रण किया जा सके. भारत में भी लॉकडाउन को बड़ा दिया गया है. प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश सरकार दोबार सख्ती से नियमों का पालन करवाया जा रहा. इससे कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सके और संक्रमण रोकने में कामयाबी मिले.

अगर बात की जाए इस वक्त कांगड़ा जिले की हालात की तो पिछले कल पॉजिटिव मामला आने के बाद स्थिति चिंताजनक बन गई है. लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट में भी लोग अब घरों से कम निकल रहे हैं.

वीडियो
सोमवार ओर वीरवार को बुक्स शॉप को भी खोलने के आदेश दिए हैं बुक्स शॉप के दुकानदार ने बताया बच्चे किताबें लेने आ रहे हैं. छूट के समय में बच्चे दुकानों में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. यह कोरोना वायरस को रोकने के लिए सही कदम है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पर पूरी दुनिया की निगाहें, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की एक दिन में बनती हैं 2 लाख से 1 करोड़ टेबलेट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details