हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लोकतंत्र को किया शर्मिंदा, काले अक्षरों में लिखा जाएगा यह दिन: त्रिलोक कपूर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुई घटना पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने भी प्रतिक्रिया दी है. त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस ने आज सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. कपूर ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद मुद्दे खड़े करने का प्रयास रही है.

bjp secretary trilok kapoor REACTED TO INCIDENT IN HIMACHAL PRADESH ASSEMBLY
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा को किया शर्मसार

By

Published : Feb 26, 2021, 10:18 PM IST

धर्मशाला: बीजेपी प्रदेश महामंत्री व वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने कहा कि विधानसभा के अंदर और बाहर राज्यपाल के साथ कांग्रेस विधायकों का अभद्र व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. यह हिमाचल की राजनीति में काले अक्षरों में लिखा जाएगा.

कांग्रेस ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं को किया तार-तार

त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस ने सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. राज्यपाल की गाड़ी को रोकने से कांग्रेस की घटिया मानसिकता नजर आती है. कांग्रेस बुरी तरह से हताश हो चुकी है. अभी पंचायती राज संस्थाओं चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है. इससे कांग्रेस हताश और परेशान है.

बेबुनियाद मुद्दे खड़े करने का प्रयास रही कांग्रेस

बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद मुद्दे खड़े करने का प्रयास रही है. अब कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी मर्यादाओं को तोड़ दिया है. विधानसभा के अंदर धक्का-मुक्की और बाहर गाड़ी रोकना, नारेबाजी करना, अभद्र व्यवहार करना, भाषण की प्रतियां फाड़ कर फेंकना. यह बहुत ही घटिया मानसिकता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:कोरोना के खिलाफ जारी है जंग

आगामी चुनावों में कांग्रेस की स्थिति होगी खराब

बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसा कभी पहले नहीं हुआ, जो आज कांग्रेस के विधायकों ने किया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही खराब होने वाली है और जनता कांग्रेस को विपक्ष में बैठने लायक सीट भी नहीं देगी. त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है, इसलिए वह घटिया कार्य पर उतर आई है. प्रदेश की जनता आज किए गए इस कृत्य का जवाब आगामी चुनावों में देगी.

संवैधानिक मर्यादा में रहे कांग्रेस

प्रदेश बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज के इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करती है. कांग्रेस को चाहिए कि वह संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन न करें और एक शिष्टाचार को बनाए रखें. प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न करें, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी सदन के अंदर और सदन के बाहर लोकतांत्रिक भाषा में इसका जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details