धर्मशाला: उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए धर्मशाला के जोधामल सराय में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक का अयोजन किया गया. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने मुख्य तौर पर शिरकत की. बैठक को संबोधित करते हुए सरवीण चौधरी ने कहा कि अनुच्छेद- 370 को हटाना मोदी सरकार का बहुत बड़ा फैसला है.
महिला मोर्चा की बैठक में 370 पर बोलीं मंत्री सरवीण चौधरी, कहा- J&K से आती थी बारूद की दुर्गंध
उपचुनाव को मददेनजर रखते हुए धर्मशाला के जोधामल सराय में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक का अयोजन, इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि अनुच्छेद-370 को हटाना मोदी सरकार का बहुत बड़ा फैसला.
इस मौके पर सरवीण चौधरी ने कहा कि जो भी कश्मीरी पंडित यहां रहते हैं, वो जानते हैं कि उन्हें किस तरह जम्मू-कश्मीर से निकाला गया था. जम्मू-कश्मीर में पहले फलों के बहुत सारे बाग-बगीचे थे और सुंदरता थी, लेकिन इन सब के बीच में वहां हमेशा बारुद की दुर्गंध आती थी.
पीएम ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने का संकल्प लिया था, जबकि कांग्रेस यह सोचती थी कि किसी शख्स या भाजपा में यह हिम्मत नहीं है कि, धारा 370 को हटाए. ऐसी धमकियां दी जाती थी कि धारा 370 के साथ छेड़छाड़ की गई तो कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूरा भारत अंगारे बन जाएगा, लेकिन पीएम मोदी ने सभी को पछाड़ते हुए अमन और शांति की तैयारी करके धारा 370 को हटाया.