कांगड़ा/देहरा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने उपमंडल देहरा के राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उद्योग मंत्री ने जस्वां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे समस्त विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों का ब्यौरा अधिकारियों से मांगा और लंबित कार्यों में हो रही देरी के कारणों का त्वरित निवारण करने के सख्त निर्देश दिए.
उद्योग मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रागपुर ब्लॉक में मनरेगा के तहत 75 पंचायतों में अभी 2281 कार्य अभी चल रहे हैं. प्रागपुर ब्लॉक को जुलाई अंत तक 1,08,801 व्यक्ति दिवस के कार्य करवाने का लक्ष्य था, जिसको प्रागपुर ब्लॉक ने अपने लक्ष्य से बढ़ कर 1,55,724 व्यक्ति दिवस कार्य उपलब्ध करवाया. इस के लिए मनरेगा के तहत प्रागपुर ब्लॉक में 3.11 करोड़ रुपये की राशि कामगारों को दी गई.
मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 2,200 लोगों को 6 करोड़ रुपये के करीब दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस समय जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग समेत विभिन्न विभागों के करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं.