हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्या कांगड़ा में भीख मांग रहे 'रोहिंग्या मुसलमानों' के बच्चे? खड्ड में है इस गैंग का अड्डा

कांगड़ा के जसूर में इन दिनों सड़कों और रेलवे फाटक के नजदीक भीख मांग रहा बच्चों का गैंग सक्रिय है. लोगों को शक है कि ये गैंग रोहिंग्या मुसलमानों का है. सरकार और प्रशासन को फिलहाल इस मामले की जानकारी नहीं है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 23, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 4:52 PM IST

कांगड़ा: जिला के प्रवेश द्वार पर बसे जसूर में इन दिनों भिखारी गैंग सक्रिय है. किसी को नहीं मालूम ये लोग कहां के रहने वाले हैं और कहां से आये हैं. इस भिखारी गैंग में महिलाओं से लेकर छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं जो तपती धूप में नंगे पांव लोगों से भीख मांगते हैं.

इन बच्चों के हाथ मे जहां किताबें होनी चाहिए थी वहां इनके हाथों में भीख मांगने वाला कटोरा होता है. ये गैंग सिर्फ लोगों को ही परेशान नही करती बल्कि सरकार के सम्पूर्ण स्वच्छ अभियान की भी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है. इस गैंग ने जसूर में गरेली खड्ड किनारे डेरा जमाया है जहां ये खुले में शौच करते हैं.

ये गैंग सबसे ज्यादा सक्रिय रेलवे फाटक बंद होने के दौरान रहती है. गाड़ियों की लंबी कतार देखकर इस गैंग के बच्चे भीख मांगना शुरू कर देते हैं. इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है तो राह चलते हुए लोगों के लिए भी ये सिरदर्द का कारण बन जाते हैं. कई बार स्थानीय युवाओं ने इन्हें भीख ना मांगने के लिए भी कहा, लेकिन इन पर लोगों की बात का कोई असर नही हुआ. लोगों को शक है कि ये लोग रोहिंग्या हो सकते हैं जो यहां खड्ड के किनारे डेरा जमाए बैठे हैं.

वीडियो.

वहीं, खड्ड किनारे तम्बू लगाकर रहने वाले ये लोग खुले में शौच जा रहे हैं. खुले में शौच से जिससे खड्ड का पानी दूषित हो रहा है तो सरकार के सम्पूर्ण स्वच्छ अभियान को भी बट्टा लग रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द इन लोगों की शिनाख्त की जाए और इन्हें यहां से खदेड़ा जाए.

इस बारे मे नूरपुर के एसडीएम डॉ. सुरेंदर ठाकुर ने बताया कि ये मामला उनके ध्यान में आया है और प्रशासन जल्द इस मामले पर कार्रवाई करेगा. इलाके में इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाश्त नही की जाएगी.

Last Updated : Jun 23, 2019, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details