हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा प्रशासन की अनोखी पहल, कलाकारों के जरिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

कांगड़ा जिले में कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कलाकार आम जनमानस तक कोविड से बचाव का संदेश पहुंचा रहे हैं. अब सिंगल एक्ट प्ले के माध्यम से बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

kangra
फोटो

By

Published : May 23, 2021, 4:12 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा में प्रशासन की ओर से जिले में कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कलाकार आम जनमानस तक कोविड से बचाव का संदेश पहुंचा रहे हैं. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों को विभिन्न माध्यमों से कोविड से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.

सिंगल एक्ट प्ले से किया जाएगा जागरूक

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर हिदायतें भी जारी की जा रही हैं. इसी कड़ी में अब सिंगल एक्ट प्ले के माध्यम से बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि डबल मास्क पहनना जरूरी है इसके साथ ही हाथों को बार बार धोना और सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को भी हिदायतें दी गई हैं कि खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट जरूर करवाएं ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही संक्रमण का पता लगाया जा सके और उसका समय पर उपचार संभव हो पाए.

उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को भी अपने अपने क्षेत्रों में कोविड से बचाव की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए ताकि ग्रामीण स्तर पर भी लोगों का कोविड से बचाव संभव हो पाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार आम जनमानस को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए सार्थक कदम उठा रही है और इसी दिशा में जिला स्तर से लेकर उपमंडल स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमितों के उपचार की भी उचित व्यवस्था की जा रही है और होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों की भी उचित देखभाल के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में भ्रष्टाचारियों पर विजिलेंस का शिकंजा, 6 साल में 237 FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details