धर्मशाला: आकाशवाणी केन्द्र धर्मशाला ने सोमवार को रेडियो किसान दिवस के अवसर पर एक विशेष रेडियो किसान क्विज का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य आकर्षण किसानों और विशेषज्ञ में कृषि से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करना रहा. क्विज के लिए किसानों के तीन समूह बनाए गए थे. जिनके नाम मशरूम (खुम्ब) की विभिन्न प्रजातियों के नाम के ऊपर रखे गए थे. इन तीन समूहों के नाम बटन मशरूम, शटाके मशरूम और ढींगरी मशरूम रखे गए थे. हर समूह में तीन-तीन उन्नत किसानों व उन्नत महिला किसानों को शामिल किया गया.
इस कार्यक्रम में किसानवाणी के प्रभारी और कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने किसानों और विशेषज्ञ का स्वागत किया और साथ ही क्विज से संबंधित नियमों से अवगत करवाया. विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि) डॉ.श शिकांता पठानिया इस प्रश्नोत्तरी के क्विज मास्टर रहीं. जो जायका परियोजना के खंड परियोजना प्रबंधक के पद पर चैतडू कांगड़ा में कार्यरत हैं.