हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'लोअर हिमाचल से भेदभाव कर रही सरकार, बागवानी का सारा पैसा अप्पर हिमाचल में बांट दिया' - जयराम सरकार पर आरोप

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाए कि विकास कार्यों में लोअर हिमाचल के साथ भेदभाव कर रही है जयराम सरकार. पेयजल और सिंचाई क्षेत्रों की योजना का 80 प्रतिशत बजट सिराज और धर्मपुर के लिए ही प्रपोज कर दिया गया है. अजय महाजन ने कहा कि निचले क्षेत्र का हक छीन कर उसे वंचित करना किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

अजय महाजन ने जयराम सरकार पर लगाया आरोप

By

Published : Sep 10, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 1:07 PM IST

नूरपुरः कांग्रेस महासचिव अजय महाजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम सरकार निचले हिमाचल के साथ भेदभाव कर रही है. अजय महाजन ने कहा कि वो उपरी क्षेत्रों के विकास के विरोध में नहीं हैं, लेकिन निचले क्षेत्र का हक छीन कर उसे वंचित करना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इस मामले को लेकर उन्होंने सरकारर से श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की है .

कांग्रेस के महासचिव अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 2014 में हिमाचल के 12 जिलों के लिए 1220 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर हुए थे. इस योजना के तहत 800 करोड़ रूपये कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और चंबा जिलों के लिए थे. अजय महाजन ने कहा कि फल पौधावार और बागवानी क्षेत्र का विकास कार्य का सारा पैसा अप्पर हिमाचल में ही बांट दिया गया.

वीडियो

कांग्रेस महासचिव ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय आईपीएच में पेयजल और सिंचाई क्षेत्रों की अपग्रेडेशन में ब्रिक्स के तहत 6 सौ करोड़ रूपये मंजूर हुए थे, लेकिन इस योजना का 80 प्रतिशत बजट प्रदेश की दो विधानसभा सिराज और धर्मपुर के लिए ही प्रपोज है. जबकि 66 विधानसभाओं के लिए मात्र 20 प्रतिशत बजट ही बचा है.उन्होंने कहा कि नूरपुर में स्थापित मिड हिमालय के कार्यालय को जो 5 विधानसभाओं को कवर करता था उसे भी बंद कर दिया.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

प्रदेश महासचिव ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़े जोर-शोर से किया था और विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जिसे चुनावी मुद्दा बनाया आज वो फोरलेन ठंडे बस्ते में पड़ा है.

ये भी पढे़ंः शिक्षा के मंदिर का ये कैसा हाल, टूटी कुर्सियों पर संजोए जा रहे हैं HAS-IAS बनने के सपने

Last Updated : Sep 11, 2019, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details