हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

महिलाओं ने तोड़फोड़ के बाद बंद करवाया था गांव में खुला शाराब का ठेका, अब HC पहुंचा ठेकेदार

By

Published : Aug 23, 2019, 1:04 PM IST

ज्वालामुखी के तहत आने वाली पंचायत जमुली में महिलाओं द्वारा शराब के ठेके पर की गई तोड़फोड़ कर उसे बंद करवाने के मामले में ठेकेदार ने हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई.

महिलाओं द्वारा शराब के ठेके पर की गई तोड़फोड़ पर HC पहुंचा ठेकेदार

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा में ज्वालामुखी के तहत आने वाली पंचायत जमुली में महिलाओं द्वारा शराब के ठेके में तोड़फोड़ कर उसे बंद करवाने के मामले में अब ठेकेदार ने हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है. ठेकेदारों का कहना है कि जमुली में ठेका सभी नियमों और ओपचारिकताओं को पूरा कर खोला गया था.

ठेकेदार प्रताप और प्रवीण का कहना है कि ठेके के विरोध के बाद जब ठेके को बंद किया गया तो एक्साइज विभाग के एक इंस्पेक्टर ने बिना सूचित किए ठेके के अंदर रखा हुआ सारा माल अपने साथ ले लिया, जिसे आज तक वापिस नहीं किया गया.

वीडियो.

ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेके में से सामान के उठाया गया तो उस वक्त वे लोग वहां मौजूद होने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब ठेकेदार ने गांव में ठेका खोलने को लेकर हुए विरोध और हंगामे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

ठेकेदार ने ये भी आरोप लगाए कि अपना सामान लाने के लिए उसने कई बार एक्साइज विभाग के चक्कर भी लगाए, लेकिन सामान उनके हवाले नहीं किया गया. ठेकेदार ने सवाल उठाते हुए कहा कि हंगामे वाले दिन ठेके में हजारों रुपये की तोड़फोड़ हुई है.

ठेकेदार ने कहा कि जब ठेका पूरे कानून पूरी ओपचारिकताओं को ध्यान में रखकर खोला गया था तो अब उस नुकासन का जिम्मेदार कौन होगा. ठेकेदार ने हाईकोर्ट से इस पूरे मामले को लेकर न्याय की मांग की है.
क्या है मामला?

आपको बता दें कि जमुली में 14 जून को ठेका खुला था, जिसका लोगों द्वारा विरोध किया गया था. उसके बाद 15 जून को ठेके में कुछ गांव की महिलाओं द्वारा कानून को अपने हाथों में लेते हुए ठेके पर ताले लगा दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, लिखा- आ रहा है बंसी की धुन पर दुःख हरने वाला...

इसके बाद लाइसेंस धारक ने ठेके को खोलने को लेकर धर्मशाला के एक्साइज डिपार्टमेंट स्तिथ आला अधिकारी से परमिशन लेने के बाद 26 जून को दोबारा ठेका खोला था, लेकिन इस बीच जैसे ही गांव की महिलाओं को ठेके के खोलने का पता चला तो उन्होंने यहां जमकर तोड़फोड़ की.

इसके बाद मामले के तूल पकड़ने पर 27 जून को दोबारा ठेका खोलकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने इसका जायजा लिया और वहां से सामान उठाकर इसे बंद कर दिया था. इससे बीते रोज क्षेत्र की एक महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति से ठेके के बंद करने के विरोध में मिला था, इस बीच इस ठेके को अन्य जगह शिफ्ट करने की बात की गई थी. इसके तहत 27 जून से अभी तक ये ठेका बंद पड़ा हुआ है.

मामले को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट के ईटीओ कपिल का कहना है कि जमुली ठेके का मामला अब हाईकोर्ट में ठेकेदार द्वारा दायर किया गया है, ऐसे में हाईकोर्ट के ऑर्डर मिलने के बाद उनका सामान उन्हें वापिस कर दिया जाएगा.

वहीं, मामले को लेकर जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं के विरोध के बाद इस ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट करने लिए निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए गए थे. अब ठेकेदार द्वारा ये मामला हाईकोर्ट में विचारधीन है, ऐसे में जैसे कोर्ट के आदेश आएंगे उसके बाद यहां आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में 1 किलो 509 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details