धर्मशाला:हिमाचल में आपदा के बाद लोग जगह-जगह फंस गए हैं, जिन्हें लगातार सरकार, प्रशासन की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं, इंदौरा उपमंडल के घंडारा के ब्यास नदी में फंसे लोगों को भारी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर और डीएसपी विशाल वर्मा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से अंत तक वहीं डटे रहे. वहीं, उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सोमवार रात्रि नौ बजे के करीब ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण घंडारा तथा म्यानी में 55 के करीब लोगों के फंसे होने की सूचना जिला कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई, इस दौरान एसडीएम, डीएसपी की देखरेख में स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया जो सुबह पांच बजे तक चला. जिसमें सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
नदी-नालों और खड्डों के पास ना जाएं लोग:उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां, नालें और खड्डें उफान पर हैं. उन्होंने बताया कि पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने पौंग के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं. उन्होंने कहा कि पौंग के बहाव क्षेत्र के पास यदि कोई व्यक्ति या मवेशी हैं तो उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही.