धर्मशाला:प्रदेश में शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या का निर्धारण कर लिया गया है. इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने दी. परीक्षा केंद्रों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इजाफा किया गया है. इस वर्ष स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2081 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया है.
2044 परीक्षा केंद्र बनाए गए
गत वर्ष लगभग 2044 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के तहत मिडिल एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षा 13 अप्रैल से 23 अप्रैल, मैट्रिक की परीक्षा 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तथा जमा-2 की परीक्षा 13 अप्रैल से 10 मई तक संचालित की जाएंगी.
परीक्षाओं का ये रहेगा समय
सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मैट्रिक कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय व आठवीं व मैट्रिक कक्षा के राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय सुबह सत्र 8:45 से 12 बजे तक और जमा-2 कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय व राज्य मुक्त विद्यालय एस.ओ.एस. के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय शाम सत्र 1:45 से 5 बजे तक रहेगा.