हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Dharamshala Mobile Theft Gang: धर्मशाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान दिल्ली के 2 चोर गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की पुलिस ने भारत-न्यूजीलैंड के मैच के दौरान दिल्ली के 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है, मामले की पुष्टि करते हुए कांगड़ा एएसपी वीर बहादुर ने कहा है कि मोबाइल बरामद करने के लिए गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर.. (Dharamshala Mobile Theft Gang)

2 thieves arrested during match In Dharamshala
धर्मशाला मैच के दौरान दिल्ली के 2 चोर गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 10:56 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, धर्मशाला में रविवार को खेले जा रहे भारत- न्यूजीलैंड के मैच के दौरान दिल्ली के 2 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए इन दोनों मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में हो रहे विश्व कप के रोमांचक भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले ये 2 चोर भी स्टेडियम में पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि ये चोर काफी शातिराना अंदाज से अपनी चोरी को अंजाम दे चुके थे. वहीं, धर्मशाला के पास्सू निवासी प्रतीक माहल ने इस बात की सूचना पुलिस को दी कि स्टेडियम में दौरान दो युवकों ने उसका और अन्य लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद दिल्ली निवासी लखविंद्र सिंह और गुलजार सिंह को गिरफ्त में ले लिया. हालांकि अभी तक चोरी हुए मोबाइल बरामद नहीं हो पाए हैं.

बता दें कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिनों के पुलिस रिंमाड पर भेज दिया गया है. वहीं, आशंका इस बात की है कि गैंग में और भी सदस्य हो सकते हैं, जिनकी मदद से चोरी किए गए मोबाईल कहीं और पहुंचाए गए हैं. मामले की पुष्टि करते हुए धर्मशाला स्थित एएसपी वीर बहादुर ने बताया दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरी मोबाइल बरामद किए जा सकें.

ये भी पढ़ें:Dharamshala ATM Swapper Gang: पुलिस ने इंटरस्टेट एटीएम कार्ड स्वैप गैंग का एक मेंबर किया गिरफ्तार, तीन शातिर मौके से हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details