हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खर्च को लेकर घर में ही घिरे एचआरटीसी वाइस चेयरमैन, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

हमीरपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन से इस्तीफे की मांग की है. युवा कांग्रेस का कहना है कि यह स्पष्ट किया जाए कि सरकार के निगम और बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पर कितना पैसा खर्च हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन ने यह खर्चा 56 लाख बताया था लेकिन बाद में इसे 19 लाख बताया जा रहा है. मांग पूरी नहीं होने पर युवा कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 15, 2021, 4:24 PM IST

हमीरपुर: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नादौन के इंदरपाल चौक पर प्रदर्शन कर एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री का पुतला जलाया. युवा कांग्रेस हमीरपुर के जिला अध्यक्ष मोंटी संधू की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एचआरटीसी के चेयरमैन विजय अग्निहोत्री के इस्तीफे की मांग उठाई है. युवा कांग्रेसियों का तर्क है कि विजय अग्निहोत्री एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन के रूप में सरकार का लाखों रुपए बर्बाद कर रहे हैं.

खर्च राशि पर युकां का सवाल

युवा कांग्रेस हमीरपुर के जिला अध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा कि कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने विधानसभा के पटल पर एक सवाल रखा था कि सरकार के निगम और बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कितना पैसा खर्च किया जा रहा है. इसके जवाब में एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री का खर्चा 56 लाख से अधिक बताया. वहीं अब विजय अग्निहोत्री की तरफ से इसे 19 लाख बताया जा रहा है. उनका कहना है कि सरकार और विजय अग्निहोत्री स्पष्ट करे कि क्या सरकार विधानसभा में झूठ बोल रही है या फिर विजय अग्निहोत्री झूठ बोल रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

विजय अग्निहोत्री के इस्तीफ की मांग

गौरतलब है कि एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री नादौन विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनको घर में ही घेरना शुरू कर दिया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का दावा है कि यदि इस मामले में सरकार कार्रवाई नहीं करती है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री से इस्तीफा लेकर उनको पद से नहीं हटाते हैं तो इस आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में नलवाड़ी मेले का संशय हुआ खत्म, 17 मार्च को मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details