हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बॉयज स्कूल ग्राउंड हमीरपुर में युवक से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - युवक से मारपीट

हमीरपुर बॉयज स्कूल के ग्राउंड में युवक से मारपीट का वीडियो वायरल. आए दिन ग्राउंड में भिड़ते रहते हैं युवक.

हमीरपुर

By

Published : Sep 19, 2019, 4:52 PM IST

हमीरपुरः बॉयज स्कूल ग्राउंड हमीरपुर में एक युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो हमीरपुर बाजार के बीचोंबीच स्थित बॉयज स्कूल के मैदान का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन चार युवक मिलकर एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं.

हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है जबकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि यह सभी युवक कॉलेज छात्र हैं और किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे हैं. यहां बता दें कि इस ग्राउंड में आये दिन तरह के लाए झगड़े होते रहे हैं. स्कूली छात्रों के कॉलेज छात्र स्कूल व कॉलेज की छुट्टी होने के बाद यहां पर आकर बैठते हैं और पहले भी यहां पर ऐसी कई घटनाएं देखी गई हैं.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर
जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो उन्होंने देखा है, लेकिन पुलिस के पास इस तरह का कोई शिकायत अभी तक नहीं आई है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details