हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BPL चयन पर लग रहे धांधली के आरोप, जिला प्रशासन के पास शिकायत लेकर पहुंची विधवा महिला

सात जुलाई को पंचायतों में हुए कोरम के बाद बीपीएल और अंत्योदय सूचियों से नाम काटने और नए नाम जोड़ने के बाद जिला प्रशासन के पास लगातार धांधली की शिकायतें सामने आ रही हैं. ताजा मामले में टौणीदेवी तहसील के तहत पंजोत पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर नियमों को दरकिनार करते हुए बीपीएल लाभार्थियों का चयन करने के आरोप लगाए हैं.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 9, 2019, 5:17 PM IST

हमीरपुर: गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों को पीडीएस योजना में लिया गया है, जबकि उनके पास हर सुख-सुविधा है, गाड़ियां है और पक्के घर हैं. इसके साथ ही हमीरपुर में नादौन के पन्याली (गलोड़) से एक मामले में शिकायत करने वाली महिला एक विधवा है और उसके दो बच्चे हैं.

वीडियो.

एडीसी को सौंपे शिकायत पत्र में गलोड़ के पन्याली गांव की वनीता देवी पत्नी स्व. राकेश कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों पर नियमों के खिलाफ उसका नाम बीपीएल से काटने के आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसे प्रतिमाह 2400 रुपये मिलते हैं. उसके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा 19 साल का है, जबकि बेटी 17 साल की है. घर में न तो कोई सरकारी नौकरी में है न ही गैर सरकारी नौकरी में है.

शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस महिला को बीपीएल में लिया गया है वह एक नर्स है. इस बारे में एडीसी रतन गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार जो सही होगा वैसा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details