हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिंदगी की जंग हार चुके युवक के लिए फरिश्ता बने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सक, बचाई जान

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने जिंदगी की जंग हार चुके एक युवक को दोबारा सांसे देने का काम किया है. दरअसल एक युवक को पानी में गिरने से उसके गले में किसी नुकीली चीज से कट लग गया था और उसका वोकल कॉर्ड भी डेमेज हो गया था, जिसके बाद उसे सरकाघाट अस्पताल लाया गया. जहां से उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया. इसके बाद हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने न सिर्फ उसकी जान बचाई बल्कि उसकी आवाज भी लौटा दी. (Hamirpur Medical College)

Throat Injury Successful Opration in Hamirpur
जिंदगी की जंग हार चुके युवक के लिए फरिश्ता बने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सक

By

Published : Feb 11, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 6:09 AM IST

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में गले में लगे कट का सफल ऑपरेशन.

हमीरपुर:डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप यूं ही नहीं कहा जाता है. अगर धरती पर डॉक्टर न होते तो शायद बीमारियों का इलाज भी संभव न होता. ऐसा ही कुछ हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला. यहां पर तैनात डॉक्टरों ने जिंदगी की जंग हार चुके एक युवक को दोबारा से सांसे ही देने का काम नहीं किया बल्कि खोई हुई आवाज को भी वापिस लौटाने का काम किया है. दरअसल 30 जनवरी को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा केस आया जिसमें एक युवक के पानी में गिरने से उसके गले में किसी नुकीली चीज से कट लग गया था और उसका वोकल कॉर्ड भी डेमेज हो गया था.

मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में उपचार के लिए पहुंचे सरकाघाट के युवक अभिनव का ईएनटी के चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन करके सबको हैरान कर दिया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नेपाली मूल के एक युवक अभिनव के बीच से गला कट जाने से जान जाने का खतरा बना हुआ था, लेकिन मेडिकल कॉलेज में तैनात ईएनटी डॉ. अमित सैनी ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन करके युवक की जान बचाई है. अब युवक दोबारा से ठीक ढंग से बोल भी पा रहा है.

मरीज अभिनव ने बताया कि हमीरपुर में उपचार के लिए आए थे और लगता नहीं था कि बच पाएंगे, लेकिन चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन करके जान बचाई गई है और आवाज भी वापिस लौट आई है. मरीज के पिता हिमपाल ने बताया कि सुबह पांच बजे के समय बेटे के गिरने से गला कट गया था और सरकाघाट अस्पताल से रैफर करके हमीरपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था. उन्हाेंने बताया कि बेटे के बचने की उम्मीद बहुत कम थी, लेकिन चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन करने के बाद बेटे की जान बच गई.

ईएनटी डॉ. अमित सैनी ने बताया कि 22 वर्षीय युवक गंभीर हालत में उपचार के लिए आया था और एक घंटे के ऑपरेशन के बाद युवक को ठीक किया गया. ऑपरेशन सफल होने से युवक अब ठीक से बोलने में सक्षम हो गया है. उन्होंने बताया कि आमतौर पर ऐसे मामलों में मरीज को जान का खतरा बना हुआ होता है और ऑपरेशन करना भी कठिन होता है, लेकिन मेडिकल कॉलेज की टीम के सहयोग से ऑपरेशन को सफल किया गया है. जिससे युवक की जान बचने के साथ साथ आवाज भी लौट आई है.

ईएनटी एचओडी प्रो. एसएस डोगरा ने बताया कि गंभीर हालत में पहुंचे मरीज को त्वरित उपचार दिया गया और ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई गई है. उन्होंने बताया कि मरीज अब बोल रहा है और सफल ऑपरेशन रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल डॉ. सुमन यादव ने कहा कि ईएनटी विभाग के चिकित्सकों के द्वारा बढ़िया काम करते हुए युवक की जान बचाई गई है. उन्होंने ईएनटी विभाग के सभी चिकित्सकों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें:रामपुर खनेरी अस्पताल में गलत इंजेक्शन से बच्चे की मौत का आरोप, पिता ने कराई FIR दर्ज

Last Updated : Feb 12, 2023, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details