हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Theft In Hamirpur: बड़सर में तीन स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 चोर गिरफ्तार, 19 लाख के जेवरात पर किए थे हाथ साफ

हमीरपुर जिले के बड़सर में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को हमीरपुर पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. साथ हीं चोरी का सामान और जेवरात भी बरामद कर लिया है. बता दें, 1अक्टूबर को मैहरे ,खज्जियां और चकमोह में चोरों ने 19 लाख रुपये के जेवरात और सामान पर हाथ साफ किया था पढ़ें पूरी खबर..(3 Thieves arrested in Hamirpur) (Theft In Hamirpur)

3 Thieves arrested in Hamirpur
हमीरपुर में तीन चोर गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 7:54 PM IST

एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा

हमीरपुर:हिमाचलप्रदेश के हमीरपुर जिले में चोरी की घटना दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, दरअसल, बड़सर उपमंडल में 1अक्टूबर को मैहरे ,खज्जियां और चकमोह में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद बड़सर थाना में लोगों द्वारा चोरी की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी. वहीं, हमीरपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान और जेवरात बरामद कर लिया है. जिसकी पुष्टि हमीरपुर एसपी डॉ.आकृति शर्मा ने की है.

चोरी का सामान हुआ बरामद:दरअसल, एसपी हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा ने बताया कि चकमो में जो चोरी हुई थी, उसमें करीब 10 लाख रुपये का सामान चुराया गया था. इसी तरह खिज्जियां में जो चोरी की गई थी. उसमें चार लाख रुपये का सामान चुराया गया. इसके अतिरिक्त मैहरे में चोरों द्वारा चोरी की घटना को जो अंजाम दिया गया था उसमें 5 लाख रुपये का सामान चुराया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

मामले पर एसपी का बयान:एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि पहली अक्टूबर को बड़सर उपमंडल में तीन जगह पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिसकी शिकायत बड़सर थाना में दर्ज की गई थी. चोरी की घटनाओं में नकदी और जेवरात चुराकर चोर ले गए थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अब चोरों से सारा सामान और जेवरात बरामद कर लिया है

ये भी पढ़ें:सावधान! NIT हमीरपुर के प्रोफेसर से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 76 लाख रुपये की ठगी, जानें कैसे हुए शातिरों का शिकार

Last Updated : Oct 3, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details