हमीरपुर: हीरानगर चिल्ड्रन पार्क में अब एंट्री के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. इस पार्क के सौंदर्यीकरण का काम इन दिनों जोरों से चला रहा है. वन विभाग हमीरपुर ने 2021 तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद हीरानगर चिल्ड्रन पार्क में जाने के लिए शहर के लोगों से एंट्री फीस ली जाएगी.
डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि 2021 तक चिल्ड्रन पार्क के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद इस चिल्ड्रन पार्क में एंट्री फीस की भी योजना बनाई जा रही है. काम पूरा होने के बाद इस योजना पर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि हीरानगर चिल्ड्रन पार्क का लंबे समय से निर्माण कार्य चला हुआ है और इस काम को पूरा करवाने के लिए सुप्रभात हेल्थ क्लब ने भी अहम भूमिका अदा की है. सुप्रभात हेल्थ क्लब के पदाधिकारी लंबे समय से पार्क की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. वन विभाग के अधीन इस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हमीरपुर के लोग के लिए यह पार्क सैर करने के लिए आकर्षण का केंद्र है. सुबह-शाम लोग यहां पर पहुंचते हैं.
पढ़ें:पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट