हमीरपुर:राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में 15 लाख रुपये की लागत से भव्य स्टेज का निर्माण किया जा रहा है. स्टेज को शेड डालकर सुंदर बनाया जा रहा है, ताकि बारिश के समय सांस्कृतिक गतिविधियां प्रभावित न हो सके. कॉलेज में स्टेज का काम युद्धस्तर पर जारी है.
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्राचार्या डॉ. अंजु बत्ता सहगल ने कहा कि हमीरपुर महाविद्यालय में 15 लाख रुपये की लागत से ओपन स्टेज का निर्माण किया जा रहा है, ताकि कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम खुले में करवाए जा सके. स्टेज का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
बता दें कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एग्जाम हॉल या फिर खुले आसमान में टेंट लगाकर करवाए जा रहे हैं. ओपन स्टेज न होने के चलते कॉलेज प्रबंधन को हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. ज्यादातर खराब मौसम के चलते समस्या और बढ़ जाती हैं.