हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कॉलेज में भव्य स्टेज का किया जा रहा है निर्माण, 15 लाख रुपये का आएगा खर्च

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में 15 लाख रुपये की लागत से भव्य स्टेज का निर्माण किया जा रहा है. राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्राचार्या डॉ. अंजु बत्ता सहगल ने कहा कि हमीरपुर महाविद्यालय में 15 लाख रुपये की लागत से ओपन स्टेज का निर्माण किया जा रहा है, ताकि कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम खुले में करवाए जा सके. स्टेज का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

Hamirpur College
हमीरपुर कॉलेज में स्टेज का निर्माण

By

Published : Oct 3, 2020, 12:29 PM IST

हमीरपुर:राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में 15 लाख रुपये की लागत से भव्य स्टेज का निर्माण किया जा रहा है. स्टेज को शेड डालकर सुंदर बनाया जा रहा है, ताकि बारिश के समय सांस्कृतिक गतिविधियां प्रभावित न हो सके. कॉलेज में स्टेज का काम युद्धस्तर पर जारी है.

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्राचार्या डॉ. अंजु बत्ता सहगल ने कहा कि हमीरपुर महाविद्यालय में 15 लाख रुपये की लागत से ओपन स्टेज का निर्माण किया जा रहा है, ताकि कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम खुले में करवाए जा सके. स्टेज का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

बता दें कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एग्जाम हॉल या फिर खुले आसमान में टेंट लगाकर करवाए जा रहे हैं. ओपन स्टेज न होने के चलते कॉलेज प्रबंधन को हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. ज्यादातर खराब मौसम के चलते समस्या और बढ़ जाती हैं.

वीडियो

इसके चलते कॉलेज प्रबंधन ने कैंपस में ओपन स्टेज बनाने का फैसला लिया था. उसके तहत ही कैंपस में 15 लाख रुपये की लागत से भव्य स्टेज का निर्माण करवाया जा रहा है. स्टेज पर अच्छी क्वालिटी की शेड डाली जा रही है, ताकि देखने में भी सुंदर लगे.

कॉलेज में स्टेज का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. जल्द ही कॉलेज को ओपन स्टेज की सौगात मिलने वाली है. कॉलेज में ओपन स्टेज बनने से टैंटो पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी. ऐसे में कॉलेज उक्त राशि को कॉलेज के विकास कार्यों के लिए खर्च कर सकेगा.

ये भी पढ़ें:हाथरस कांड: भोरंज में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को न्याय देने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details