हमीरपुरः जिला के उपमंडल नादौन की एसडीएम आईएएस किरण भड़ाना का लॉकडाउन के दौरान चंबा के सलूनी के लिए तबादला कर दिया गया है. नादौन से जाने से पहले आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नादौन वासियों के लिए अंतिम संदेश लिखा. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
साथ ही लोग हिमाचल सरकार की भी खूब आलोचना कर रहे हैं. किरण भड़ाना के कार्यकाल को लोग सराहनीय करार दे रहे हैं और हमीरपुर व नादौन उपमंडल के लिए इस तबादले को क्षति बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तबादले को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.
महिला आईएएस अधिकारी किरन भड़ाना ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नादौन के लोगों के नाम अंतिम संदेश में लिखा है कि मै किरण भड़ाना आप सभी की धन्यवादी हूं, जो आप सब ने इस कोरोना महामारी के समय में दिल खोल के प्रशासन को तन-मन-धन से सहयोग दिया.
जिससे कि हम प्रवासियों तक राशन पहुंचाने में सक्षम रहे और नादौन उपमंडल से कोई भी प्रवासी भूखा नहीं सोया. मै आज उपमंडल अधिकारी नादौन के पद से भार मुक्त होने पर आप सभी को इस अमूल्य योगदान के लिए धन्यावाद करती हूं.
मै अपना सौभाग्य मानती हूं कि मुझे आपके क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला और आप सभी से भरपूर स्नेह व सम्मान मिला. मैं इस कार्यकाल को जीवन के एक यादगार लम्हों में संजो कर आप सभी से विदा ले रही हूं.