हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजनीतिक तूफान के बीच IAS किरन भडाना की विदाई, नादौन वासियों के लिए लिखा भावुक पोस्ट

महिला आईएएस अधिकारी किरन भड़ाना ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नादौन के लोगों के नाम अंतिम संदेश में लिखा है कि मै किरण भड़ाना आप सभी की धन्यवादी हूं, जो आप सब ने इस कोरोना महामारी के समय में दिल खोल के प्रशासन को तन-मन-धन से सहयोग दिया.

By

Published : May 17, 2020, 5:12 PM IST

Updated : May 17, 2020, 9:08 PM IST

SDM nadaun kiran bhdana
IAS किरन भडाना का लॉकडाउन के दौरान चंबा के लिए हुआ ट्रांसफर

हमीरपुरः जिला के उपमंडल नादौन की एसडीएम आईएएस किरण भड़ाना का लॉकडाउन के दौरान चंबा के सलूनी के लिए तबादला कर दिया गया है. नादौन से जाने से पहले आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नादौन वासियों के लिए अंतिम संदेश लिखा. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.

साथ ही लोग हिमाचल सरकार की भी खूब आलोचना कर रहे हैं. किरण भड़ाना के कार्यकाल को लोग सराहनीय करार दे रहे हैं और हमीरपुर व नादौन उपमंडल के लिए इस तबादले को क्षति बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तबादले को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.

महिला आईएएस अधिकारी किरन भड़ाना ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नादौन के लोगों के नाम अंतिम संदेश में लिखा है कि मै किरण भड़ाना आप सभी की धन्यवादी हूं, जो आप सब ने इस कोरोना महामारी के समय में दिल खोल के प्रशासन को तन-मन-धन से सहयोग दिया.

जिससे कि हम प्रवासियों तक राशन पहुंचाने में सक्षम रहे और नादौन उपमंडल से कोई भी प्रवासी भूखा नहीं सोया. मै आज उपमंडल अधिकारी नादौन के पद से भार मुक्त होने पर आप सभी को इस अमूल्य योगदान के लिए धन्यावाद करती हूं.

मै अपना सौभाग्य मानती हूं कि मुझे आपके क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला और आप सभी से भरपूर स्नेह व सम्मान मिला. मैं इस कार्यकाल को जीवन के एक यादगार लम्हों में संजो कर आप सभी से विदा ले रही हूं.

आप सभी ने मुझे अपने नादौन परिवार का सदस्य बना कर एक यादगार पन्ना मेरी जिन्दगी की किताब में जोड़ दिया है. आप सभी की शुभकामनाओं के साथ आगे बढ़ना मेरा सौभाग्य है. मै आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती हूं.

आईएएस किरन भड़ाना की इस पोस्ट पर करीब सैकड़ों कमेंट किए जा चुके हैं और 139 से अधिक शेयर भी हो चुके है. अधिकतर कमेंट लोग उनके बेहतर कार्य को लेकर कर रहे हैं, जबकि सरकार के इस निर्णय की खूब आलोचना भी लोगों की तरफ से की जा रही है.

किरना भड़ाना के तबादले पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. विपक्ष का सरकार पर आरोप है कि महाराष्ट्र से लौटे एक परिवार को संस्थागत क्वारंटाइन रखने के अधिकारी ने आदेश जारी किए थे. जिस पर एक भाजपा नेता ने सरकार से सिफारिश कर इनका तबादला करवाया है.

कुछ दिन इसकी चर्चा भी हुई और मीडिया में भी खबरें आई, लेकिन अब तबादला हो चुका है, तो लोग अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं.

पढ़ेंःचाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

Last Updated : May 17, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details