हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सोमवार को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई. यह प्रशिक्षण कार्यशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में आयोजित की गई है. इस अवसर पर डीसी हरिकेश मीणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस दौरान डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है. यह शिक्षक जिला के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्रों को नीट और जेईई की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देंगे.