हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतियोगी परिक्षाओं की कोचिंग देने के लिए टीचर्स हो रहे प्रशिक्षित, कायाकल्प कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

जिला हमीरपुर में 'कायाकल्प कार्यक्रम' के तहत विज्ञान संकाय के शिक्षकों को ट्रेंड करने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. बता दें कि यह शिक्षक 11वीं और 12वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देंगे.

कायाकल्प कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

By

Published : Aug 5, 2019, 6:22 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सोमवार को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई. यह प्रशिक्षण कार्यशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में आयोजित की गई है. इस अवसर पर डीसी हरिकेश मीणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस दौरान डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है. यह शिक्षक जिला के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्रों को नीट और जेईई की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देंगे.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला में यह कार्यक्रम 27 जून को शुरू किया गया था. यह कार्यक्रम 31 दिसम्बर तक एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा.

कायाकल्प कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित
उपनिदेशक शिक्षा उच्चतर जसवंत सिंह ने बताया कि डीसी हमीरपुर के निर्देशों पर 'कायाकल्प कार्यक्रम' के तहत विज्ञान के शिक्षकों के लिए इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को खत्म हो जायेगी.

ये भी पढ़ें: बीपीएल मुक्त बनी बिलासपुर की ये पंचायत, ग्रामीणों ने भरी सहमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details