हमीरपुरःजिला में एनुअल चार्ज वसूलने कीे शिकायतें मिलने के बाद अब 12 महीने की बजाए 13 महीनों की फीस वसूलने का मामला सामने आया है. इस बावत उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय को शिकायत सौंपी गई है. इसके बाद विभाग जांच में जुट गया है.
शिकायत में जिला मुख्यालय हमीरपुर में स्थित एक निजी स्कूल पर अप्रैल महीने की फीस डिमांड करने के आरोप लगे हैं. दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं कोरोना की वजह से अभी तक नहीं हो पाई हैं जिस वजह शैक्षिणक सत्र समाप्त हो चुका है और अप्रैल माह शुरू के बाद अब 13वें महीने की फीस की डिमांड की जा रही है.
मामले में नियमानुसार होगी कार्रवाई
उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबरजीत चंद्र ने कहा कि इस तरह की शिकायत अभिभावकों की तरफ से मिली है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले अभिभावक की ओर से पिछले 12 माह की फीस भी अदा नहीं की गई है. वहीं उपनिदेशक ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.