हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल के तहत रंगस में निजी बस और कार की टक्कर हो गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस टक्कर के कारण रंगस बाजार में जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया.
जानकारी के अनुसार कार सवार अरविंद कुमार निवासी कांगड़ा परिवार समेत कार से मनाली घूमने जा रहे थे. तभी रंगस में एक निजी बस ने गाड़ी को टक्कर मार दी. इस कारण गाड़ी की हेडलाइट और बोनट टूट गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाजार में लगे जाम को बहाल किया. वहीं दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामला दर्ज नहीं हुआ.