हमीरपुर: जिला में प्रदूषण बोर्ड और नगर परिषद ने प्रदेश सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने को लेकर मुहिम शुरू की है. मुहिम के प्रथम चरण में मंगलवार को सब्जी मंडी हमीरपुर और उप सब्जी मंडी समिति का भी निरीक्षण किया गया.
नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों व प्रदूषण बोर्ड के जेई प्रवीण धीमान ने मंगलवार को सब्जी मंडी हमीरपुर और सब्जी उपमंडी दोसड़का का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने सब्जी मंडी में हो रही सब्जी की पैंकिंग में पॉलीथीन का प्रयोग होने के चलते कर्रवाई अमल में लाई.इस निरीक्षण के चलते कुछ व्यापारियों में हडकंप मच गया.
औचक निरीक्षण में तीन दुकानों के व्यापारियों के मौके पर 500- 500 रूपये के चालान भी काटे गए. निरीक्षण के चलते कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए.
प्रदूषर्ण बोर्ड ऊना के जेई प्रवीण धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशों के बावजूद शहर को पूरी तरह से पॉलीथीन मुक्त रखने को लेकर नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है. प्रवीण धीमान ने कहा कि चेतावनी देने के बावजूद भी प्रदेश सरकार के आदेशों को न मामने वालों व्यापारियों और दुकानदारों के खिलाफ प्रदूषण बोर्ड एक्ट के तहत जुर्माना और सजा करने से प्रदूषर्ण बोर्ड कोई भी गुरेज नहीं करेगा.