हमीरपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम (नई दिल्ली) से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों को परीक्षाओं के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए. जिला भर के स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा का आयोजन लाइव दिखाया गया. विभिन्न स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसारण को टीवी या फिर एलईडी पर छात्रों को दिखाया गया. शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर व कन्या विद्यालय हमीरपुर में भी छात्रों को लाइव कार्यक्रम दिखाया गया.
बाल स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य मंजू ठाकुर ने कहा कि 400 बच्चों को लाइव कार्यक्रम दिखाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहकर अपनी तैयारी करने के टिप्स भी दिए. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र नए संकल्प व नए अरमान के साथ आगे बढ़ें और सफलता अपने आप मिलेगी. इसके लिए उन्होंने छात्रों को शुभकामनायें भी दीं. स्कूली छात्रों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को खूब सराहा.