हमीरपुर:जयराम सरकार के बजट को लेकर लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ लोगों ने इसे जनहितैषी बताया तो कुछ ने जयराम सरकार के बजट को साफ तौर पर नाकार दिया. सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया है. बजट को लेकर ईटीवी भारत ने विभिन्न वर्गों के लोगों की प्रतिक्रियाएं जानी हैं. बजट पर लोगों ने अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दी हैं. स्थानीय निवासी अनिल वर्मा ने जयराम सरकार द्वारा पेश बजट को केवल आंकड़ों का ही हेर फेर बताया है.
अनिल वर्मा ने कहा कि हिमाचल में जीडीपी बढ़ाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यह सब झूठ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सब कुछ महंगा है और खान-पान से लेकर शिक्षा भी महंगी हुई है. कुल मिलाकर बजट में लोगों को कुछ खास नहीं दिया गया.
निजी कंपनी के कर्मचारी अनूप पराशर ने जयराम सरकार के बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बजट में दूध के दो रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाया है. जिससे पशुपालकों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की गई है, जिससे पिछले भक्तों से या बजट बहुत बढ़िया है.