हमीरपुरःजिला हमीरपुर में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सैंपल रिपोर्ट के लिए लोगों को 3 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. यहां पर हर दिन 700 से 800 टेस्ट मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में किए जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में टेस्टिंग का दबाव बढ़ने की वजह से जिला में लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में टेस्ट रिपोर्ट के लिए लगातार लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहां पर टेस्ट करवाने वाले लोगों के परिजनों को टेस्ट रिपोर्ट दी जाती है. ईटीवी भारत की टीम ने शनिवार को यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया. टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए पहुंच रहे इस दौरान बताया कि टेस्ट रिपोर्ट के लिए उन्हें 3 से 4 दिन का भी इंतजार करना पड़ रहा है.
टेस्ट रिपोर्ट के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार