हमीरपुर:निजी स्कूल की मनमानी से नाराज अभिभावकों ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद संबंधित स्कूल को अभिभावकों के साथ बैठक करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
स्कूल की मनमानी के खिलाफ कोर्ट जाने की कही बात
निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक गांधी चौक पर पिछले दिनों प्रदर्शन कर चुके हैं और डीसी के माध्यम से सरकार को शिकायत पत्र भी सौंप चुके हैं. हालांकि मामले में कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. सुनवाई ना होने के कारण अभिभावक स्कूल प्रबंधन के साथ सरकार से भी आहत नजर आ रहे हैं. अब अभिभावक स्कूल की इस मनमानी के खिलाफ न्यायालय में जाने की बात कहने लगे हैं.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों का आरोप
अभिभावक पूनम चौहान का कहना है कि इससे पहले भी वह डीसी हमीरपुर को शिकायत सौंप चुके हैं, कई बार उनसे मुलाकात भी हुई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. अभिभावक दीप कुमार का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल का रवैया ऐसा है कि वहां अभिभावकों को गंभीरता से ही नहीं लिया जा रहा. अगर उनकी समस्या का समाधान ना हुआ तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे.
जबरदस्ती एनुअल चार्जेज वसूल रहा स्कूल प्रबंधन
गौरतलब है कि स्कूल पर अभिभावक जबरदस्ती एनुअल चार्जेज वसूलने का आरोप लंबे समय से लगाते आ रहे हैं. हालांकि स्कूल प्रबंधकों का तर्क है कि उन्हें इस बारे में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश सरकार की तरफ से नहीं जारी किए गए हैं. अभिवावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाया है कि कोरोना काल मे ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अध्यापकों ने विद्यार्थियों को महज 1 घंटा पढ़ाया, जबकि ऑफलाइन बच्चों को 7 घंटे से अधिक समय तक पढ़ाया जाता था. अभिभावकों की मांग के बाद उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने संबंधित स्कूल को निर्देश जारी करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे की गिरफ्त में हिमाचल के चार जिले