हमीरपुर:सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब मानव परिंदे उड़ान भरेंगे. क्षेत्र में अब पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को विकसित किया जाएगा. केंद्र से आई एक टीम ने मंगलवार को सुजानपुर का दौरा किया.
इस टीम के एक पैराग्लाइडर ने रियासत कालीन किले से उड़ान भरी और ऐतिहासिक चौगान मैदान में लैंड किया. जिससे पैराग्लाइडिंग का यह परीक्षण सफल माना जा रहा है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देशों पर ही यह टीम यहां पर पैराग्लाइडिंग का परीक्षण करने पहुंची थी. परीक्षण सफल होने पर अब उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और एडवेंचर स्पोर्ट्स भी विकसित होगा.
पैराग्लाइडिंग टीम (Paragliding Team) के सदस्य देव का कहना है कि उन्होंने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में 3 से 4 साइट विजिट की है, लेकिन सबसे बेस्ट साइट उन्हें राजा के किले के पास ही लगी है. यहां से सफल टैक ऑफ और चौगान मैदान में सफल लैंडिंग की गई है.
अनुराग ठाकुर सुजानपुर को पर्यटन स्थल के रूप में देखा करते थे
भाजपा सुजानपुर मंडल के मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर सुजानपुर को पर्यटन स्थल के रूप में देखा करते थे और इसी सोच के कारण उन्होंने पैराग्लाइडिंग टीम को सुजानपुर भेजा और यह पैराग्लाइडिंग परीक्षण सफल भी हुआ.