बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौड़े अंब में एनआरआई ने लाखों रुपये खर्च कर कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी भवन बनाया. इसके बावजूद इस स्कूल में लाइब्रेरियन की नियुक्त नहीं हो पाई है.
इस स्कूल में अपनी शुरूआती पढ़ाई पूरी करने वाले एनआरआई राजकुमार ने लाखों रुपए की कमाई स्कूल को आधुनिक बनाने में लगा दी. ताकि जो परेशानी स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें पेश आई वह इलाके के गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा हासिल करने में न आये.
बड़सर के छतोली गांव के रहने वाले राजकुमार ने कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी भवन के लिए दो साल पहले 55 लाख रुपये खर्च किए थे. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके. इसके बावजूद स्कूल को आज तक लाइब्रेरियन की सुविधा तक नही मिल पाई है.