हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ का चुनाव, सोमनाथ जगोता तीसरी बार बने संघ के प्रधान

By

Published : Dec 17, 2019, 7:23 PM IST

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला हमीरपुर के चुनाव वीरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए. चुनावों में चुनाव अधिकारी मनोहर लाल कानूनगो, सहायक चुनाव अधिकारी शंभू राम जसवाल, मुख्य अतिथि विजय पटियाल और कुलवीर परमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान संघ की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.

Non Teachers Employees Federation Election in hamirpur
हमीरपुर में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ का चुनाव


बड़सर: गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला हमीरपुर के चुनाव वीरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए. चुनावों में चुनाव अधिकारी मनोहर लाल कानूनगो, सहायक चुनाव अधिकारी शंभू राम जसवाल, मुख्य अतिथि विजय पटियाल और कुलवीर परमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान संघ की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.

सोमनाथ जगोता को सर्वसम्मति से तीसरी बार प्रधान बनाया गया है. वहीं, देश राज भरवाल को महासचिव, राजकुमार राणा को वरिष्ठ उपप्रधान, मनोहर लाल महाजन को वित्त सचिव, सतीश कुमार, राजकुमार, मदन कुमार, परमजीत को उप प्रधान, लोकेश, कपिल को शिकायत निवारण समिति अध्यक्ष, नरेंद्र सहगल को मुख्य सलाहकार, चंद्र सुमन को सलाहकार बनाया गया.

वहीं, अजय शर्मा को सह सचिव, चंचल कुमारी, अजय शर्मा, शीला शर्मा, संतोष कुमार, संजीव कुमार, दीपक शर्मा और अनीता कुमारी को संगठन सचिव, पुरुषोत्तम लाल और पवना शर्मा को ऑडिटर, विजय पठानिया को कार्यालय सचिव, संजय कुमार को प्रेस सचिव, सुनील कुमार को कानूनी सलाहकार और सतपाल राठौर को मुख्य सलाहकार बनाया गया.

प्रधान सोमनाथ जगोता ने जिला भर से आए सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जिला भर से करीब 450 कर्मचारियों ने भाग लिया.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चोड़ू पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने पर बनी सहमति, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details