सुजानपुरः पटलांधर में बीजेपी की ओर से पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें हमीरपुर जिला के विकास खंड सुजानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सुजानपुर विकास खंड के बीजेपी समर्थित पंचायत प्रधान-उप प्रधान को सम्मानित किया गया.
धूमल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः-जनता का भाजपा सरकार से हुआ मोहभंग
देश के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं पंचायतः अनुराग ठाकुर
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के विकास में पंचायतें अहम भूमिका निभाती हैं, इसलिए पहली बार प्रदेश में सुजानपुर विकास खंड के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह अपनी-अपनी पंचायत विकास कार्यों को गति प्रदान करें. अनुराग ठाकुर ने कहा ने कि पंचायतों में 14वें वित्त आयोग के तहत करोड़ों रूपये केंद्र सरकार से विकास के लिए दिये जा रहे हैं.
बिना भेदभाव जनसेवा करें प्रतिनिधिः धूमल
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पंचायत प्रतिनिधियों को बिना किसी भेदभाव के जनसेवा करने की बात कही, इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को विकास को महत्व देना चहिए. प्रेम कुमार धूमल ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ेंः-बिलासपुर में नियमों की अवहेलना पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त