हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम: प्रदेश में पहले तो देश में दूसरे नंबर पर रहा हमीरपुर

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में प्रदेश में हमीरपुर को पहला स्थान मिला. वहीं,देश की बात की जाए तो दूसरे स्थान पर रहा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस सफलता पर कहा कि सभी ने मिलकर काम किया उसी का परिणाम यह रहा.

National Tuberculosis Eradication Program
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम

By

Published : Jun 29, 2020, 8:28 PM IST

हमीरपुर :राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2025 तक क्षय रोग मुक्त रखने का टारगेट रखा गया है. हमीरपुर जिले ने इस दिशा में प्रदेश सहित देश में बेहतर काम किया है. प्रदेश में पहला और देश में दूसरा स्थान मिला है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने खुशी जताई.

जानकारी के मुताबिक जिले को प्रदेश में प्रथम और देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ. दादर और नगर हवेली प्रथम स्थान पर रहे. जिनकी रैंकिंग 96.51 प्रतिशत. वहीं, प्रदेश रैंकिग 95.95 प्रतिशत रही. इसके पहले मानक टीबी नोटिफिकेशन में 100 प्रतिशत रही.

सभी का रहा सहयोग: डॉ. अर्चना सोनी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया जिला क्षय रोग के बचाव में बेहतर काम किया गया. यह स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से हो पाया. उसी का यह परिणाम रहा हमारा नंबर प्रदेश और देश में आया. 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त बनाने का लक्षय रखा गया है. नौ केपीआई (की परफॉर्मेंस इंडीकेटर) दिए गए थे, उनमें से सात में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की.

वीडियो.

पोषण राशि भी शत-प्रतिशत

जानकारी के मुताबिक मरीजों की नंबरिंग का टारगेट हासिल करने में टीबी विद एचआईवी और मधुमेह रोग की जांच, टेस्ट करने में भी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने शत-प्रतिशत काम किया. मरीजों को पोषण के लिए राशि शत-प्रतिशत दी गई. यूडीएससी टेस्ट यानी एमडी आर टीबी डायग्नोस्टिक टेस्ट में 100 प्रतिशत रहा. कीमोप्रोफाइलॉक्सिस जिसमें छह वर्ष के कम उम्र के बच्चों को और पीएलएचआईवी यानी एड्स रोगियों को क्षय रोग के बचाव के लिए दवा का कोर्स करवाया जाता है, उसमें भी जिले ने शत-प्रतिशत सफलता मिली.

ये भी पढ़ें :राठौर से जारी शीत युद्ध पर सुक्खू खामोश, कौल सिंह के बयान पर भी नहीं दी प्रतिक्रिया

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details