हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस - recruitment in NIT hamirpur

एनआईटी हमीरपुर में फर्जी तरीके से भर्ती का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में संस्थान के जांच कमेटी ने 22 फैकल्टी को शो कॉज नोटिस जारी किए हैं. अब आगामी बीओजी की बैठक में इस जांच के तहत कई कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

NIT Hamirpur.
एनआईटी हमीरपुर

By

Published : Feb 24, 2021, 9:22 AM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में भर्ती में हुए भ्रष्टाचार के मामले में जांच कमेटी ने संस्थान के दो पूर्व अधिकारियों समेत कुल 22 फैकल्टी सदस्यों को नोटिस जारी किए हैं. शो कॉज नोटिस जारी कर संस्थान ने इन 22 लोगों से जवाब तलब किया है.

आगामी बैठक के बाद कई लोगों पर गिर सकती है गाज

एनआईटी हमीरपुर के बर्खास्त डायरेक्टर विनोद यादव से जुड़े मामलों में अब एनआईटी हमीरपुर में लंबे समय से जांच चल रही है. इस प्रक्रिया में पहले भी आधा दर्जन के करीब जारी किए जा चुके हैं. अब जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें कुछ नोटिस रिपीट भी हुए हैं. अब आगामी बीओजी की बैठक में इस जांच के तहत कई कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इन दिनों संस्थान में इसकी खूब चर्चा चल रही है. हालांकि जिन लोगों पर कार्रवाई होगी उनकी सूची कितनी लंबी होगी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन यह तो तय है कि आगामी बैठक के बाद कई लोगों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है.

संस्थान से जुड़े 22 लोगों को नोटिस जारी

भर्तियों में हुए गड़बड़ी को लेकर यह भी चर्चा चल रही है कि एनआईटी हमीरपुर के बर्खास्त डायरेक्टर विनोद यादव अकेले यह सब नहीं कर सकते थे इस सब के पीछे उनके साथ कुछ अन्य अधिकारियों और फैकल्टी के लोगों का भी योगदान रहा है. ऐसे में अब इन लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. संस्थान के रजिस्ट्रार योगेश गुप्ता का कहना है कि कुल 22 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं इनमें कुछ रिपीट भी हुए हैं. जिन लोगों को शो कॉज नोटिस जारी हुए हैं उनमें सब लोग फैकल्टी के शामिल है.

ये भी पढ़ें:सफाई व्यवस्था से नाखुश हमीरपुरवासी, नगर परिषद की नजर में सब कुछ 'चकाचक'

ये भी पढ़ें:शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details