हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में C-ARM मशीन के लगने से अब मरीजों को ऑपरेशन के लिए टांडा या पीजीआई के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. C-ARM मशीन के लगने से ऑर्थो बड़े बड़े ऑपरेशन अब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में ही हो जाया करेंगे. इसके अलावा C-ARM मशीन की मदद से ऑपरेशन के समय में लगने वाले बड़े-बड़े चीरों से भी मरीजों को राहत मिलेगी.
दूरबीन विधि की तरह से ही इस मशीन के जरिए ऑपरेशन हो पाएंगे. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ संजय ने बताया कि इससे पूर्व हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में ऐसी कोई भी सुविधा नहीं थी, लेकिन अब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में ही ऑर्थो के बड़े-बड़े ऑपरेशन हो पाएंगे.
पहला ऑपरेशन हुआ सफल
ऑर्थो विभाग की नई ओटी में C-ARM मशीन के जरिए पहला ऑपरेशन भी किया गया जो कि सफल रहा है. इस दौरान 53 साल के एक व्यक्ति के कूल्हे का ऑपरेशन किया गया. बता दें कि इससे पहले हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में इस तरह का कोई भी ऑपरेशन नहीं हुआ है. C-ARM मशीन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके जरिए एक्स-रे की तरह डॉक्टर को लाइव शरीर के अंदर की तस्वीरें दिखती हैं जिसे देखते हुए डॉक्टर तमाम इलाज कर देते हैं.
ऑपरेशन में अब चीरों से मिलेगा निजात
बता दें कि C-ARM मशीन के जरिए ऑपरेशन के समय लगने वाले चीरों से बड़ी राहत मिलेगी. उसके साथ ही फ्रैक्चर होने पर लगने वाले चीरों को भी लगवाने की जरूरत नहीं रहेगी. मशीन के जरिए बिना चीरा लगाए ही इलाज संभव हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- देर रात तक चली बीजेपी विधायक दल की बैठक, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर की गई चर्चा
50 लाख से बना नया ओटी
बता दें इस संदर्भ में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो के लिए अलग से नया ओटी बनाया गया है जहां पर उक्त मशीन को लगाया गया है. 30 लाख की लागत से लगाई गई C-ARM मशीन के अलावा नए ओटी में 20 लाख की अन्य मशीनें भी लगाई गई हैं. इसके साथ ही ओटी में अन्य तमाम सुविधाएं देने की तैयारियां अभी भी जारी है. शुरुआती चरण में अभी ट्रायल तौर पर ही नई ओटी और मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहींं, 1 से 2 महीने के अंदर ओटी को पूरी तरह से तैयार करके इसे स्थाई तौर पर शुरू कर दिया जाएगा.
अगला लक्ष्य स्पाइन सर्जरी
ऑर्थो विभाग के एचडी डॉक्टर संजय की माने तो हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को यह सुविधा देने के बाद उनका अगला लक्ष्य हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में स्पाइन सर्जरी को सफल बनाना है, उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह स्पाइन सर्जरी कर चुके हैं. अब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भी स्पाइन सर्जरी की सुविधा मरीजों को देने का मकसद है.
एक से डेढ़ महीने में पूरी तरह शुरू होगी ओटी
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉक्टर संजय ने कहा कि हर एक मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो के लिए अलग ओटी की व्यवस्था होती है, लेकिन हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा नहीं थी, जिसे शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही C-ARM मशीन की सुविधा भी यहां मिल रही है जिसके जरिए बड़े-बड़े ऑपरेशन के लिए अब मरीजों को कहीं रेफर करने की जरूरत नहीं होगी. 2 महीने के अंदर ओटी पूरी तरह से शुरू हो जाएगी. वहीं, ट्रायल तौर पर एक सफल ऑपरेशन किया गया है जिसमें एक व्यक्ति के कूल्हे का ऑपरेशन किया गया है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल डॉक्टर सुमन यादव ने कहा कि इस तरह की सुविधाओं का हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में मिलना एक सपना पूरा होने जैसा है, जिसके लिए ऑर्थो विभाग की टीम और एचओडी प्रशंसा के काबिल है.
ये भी पढ़ें-बीबीएमबी में खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई से सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप, वसूला 27 सौ रुपये का जुर्माना