हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आग की चपेट में आये भेड़ फार्म के दो शेड, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बचा ली गई लाखों की संपत्ति - fire brigade

जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड. आगजनी में करीब 50 हजार का नुकसान. फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बचा ली गई लाखों की संपत्ति.

जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड.

By

Published : May 31, 2019, 11:35 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटे भेड़ फार्म के दो शेड जंगल में लगी आग की चपेट में गए. इस आगजनी में फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे फार्म आग की भेंट चढ़ने से बाल-बाल बच गया.

जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बाद अचानक जंगल में लगी आग फार्म के नजदीक पहुंच गई. फार्म के दो शेड्स का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया. इससे फार्म को करीब 50 हजार का नुकसान हुआ. आग भेड़ फार्म के नजदीक पहुंचने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया.

जंगल में लगी आग की चपेट में आए भेड़ फार्म के दो शेड.

पढ़ें:एनजीटी के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रदेश सरकार, सैकड़ों शिमला वासियों को राहत की उम्मीद

दमकल विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फायर केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था. फार्म को आग से बचा लिया गया है. हालांकि दो शेड आग की चपेट में आए हैं. जिससे करीब 50 करीब का नुकसान हो गया है, लेकिन दमकल विभाग ने लाखों रुपये के फार्म को आग से बचा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details