हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IPH मंत्री ने हमीरपुर में अधिकारियों के साथ की बैठक, जल जीवन मिशन पर लिया फीडबैक

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्दश भी दिए. वहीं, महेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन को लेकर फीडबैक भी लिया.

IPH Minister held meeting with officials in Hamirpur
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Aug 19, 2020, 3:38 PM IST

हमीरपुर: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को हमीरपुर में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर और उपायुक्त हमीरपुर विशेष रूप से मौजूद रहे. जल शक्ति मंत्री ने सबसे पहले जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

बैठक के दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर ने जल जीवन मिशन को लेकर फीडबैक भी लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हर परिवार के घर में नल और जल का प्रबंध हो. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बैठक में जल शक्ति विभाग की प्रमुख योजना जल जीवन मिशन है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे राष्ट्र के लिए यह एक नई सौगात है.

वीडियो रिपोर्ट

आईपीएच मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत हर घर में नल लगना है और जल का प्रबंध किया जाना है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि योजना के तहत साफ सुथरा जल हर परिवार को मुहैया करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि 2019-20 में हिमाचल प्रदेश देशभर में नंबर एक पर रहा है, जिसके चलते भारत सरकार की तरफ से इंसेंटिव के रूप में प्रदेश को बड़ी राशि दी गई है.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 7 जुलाई को केंद्रीय मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी. महेंद्र सिंह ने कहा कि यह सीएम के प्रयासों का ही नतीजा है कि इस योजना के तहत प्रदेश के हजारों परिवारों को लाभ मिलने लगा है.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का आरोप: कोरोनाकाल में सुसाइड कर रहे लोग, कुंभकर्णी नींद सोई सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details