हमीरपुर:प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की जा रही है. वैसे तो अब शादियां और अन्य समारोह कुछ पाबंदियों के साथ बिना रोक टोक के आयोजित किये जा रहे हैं, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें समारोह में पहुंचकर खाना तैयार करने वाले बोटियों और कैटरिंग टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट लेने की तैयारियां कर रही हैं.
इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि ज्यादातर कोरोना केस विवाह समारोह में भाग लेने वाले लोगों में पाए जा रहे हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग बड़सर की टीम शादी समारोह में मौके पर पहुंचकर कोरोना जांच के लिए नमूने इकट्ठे कर रही है.
खास बात ये है कि समारोह के आयोजनकर्ता को हफ्ता भर पहले स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना होगा कि इस तारीख को हमारे घर में समारोह आयोजित किया जाएगा. फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम तय तारीख को समारोह में पहुंचकर कोरोना सैम्पल्स इकट्ठे करेगी.
वहीं, उपमंडल बड़सर से गुरुवार को 90 सैंपल्स आरटीपीसीआर और 35 रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए नमूने इकट्ठे किये गए हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट में से 2 कोरोना पॉजिटिव केस भोटा क्षेत्र में पाए गए हैं. बीएमओ बड़सर डॉ नरेश शर्मा का कहना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए शादी समारोहों में खाना तैयार करने वाले लोगों के टेस्ट किये जायेंगे. अगर कोई व्यक्ति तय समय तक समारोह की जानकारी विभाग को नहीं देता है तो संक्रमण फैलने की जिम्मेदारी उसकी मानी जायेगी.
ये भी पढ़ें- बड़सर में जल निकासी की समस्या का समाधान, लोगों ने ली राहत की सांस