हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त हुआ हमीरपुर जिला, संक्रमित महिला और पुरुष ने बीमारी से जीती जंग

हमीरपुर के दोनों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है अब इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. दोनों संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से अब हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है.

Hamirpur district became free from Corona
कोरोना मुक्त हुआ हमीरपुर जिला

By

Published : May 1, 2020, 10:26 PM IST

हमीरपुर : हमीरपुर जिला के निवासी कोरोना संक्रमित मरीजों ने वायरस को मात दे दी है. दोनों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है अब इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. दोनों संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से अब हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है.

इसके अलावा ऊना जिले के एक मरीज की फर्स्ट फॉलो अप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. हमीरपुर जिला निवासी महिला नगर परिषद हमीरपुर की रहने वाली है जबकि पुरुष जोलसप्पड़ का निवासी है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला के दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि ऊना जिले के एक मरीज की पहली फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

डीसी ने लोगों से अपील की है कि वह सामाजिक दूरी के पालन को अपनाए रखें और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले इसके अलावा उन्होंने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने की भी अपील की है. आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में बीते 17 अप्रैल को दो लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद इनका उपचार चैरिटेबल अस्पताल भोटा में चल रहा था 14 दिन तक उपचार के बाद अब इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

इसके अलावा इनके प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. हमीरपुर जिला के लिए यह राहत भरी खबर है. जिन क्षेत्रों से यह दोनों मरीज संबंध रखते हैं उन्हें क्षेत्रों को भी जिला प्रशासन ने अब कंटेनमेंट और बफर जोन से मुक्त कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details