हमीरपुर:इन दिनों साइबर क्रिमिनल ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी सरकार योजना को लेकर कोई कॉल आए तो सावधान हो जाइएगा. क्योंकि अब साइबर ठगों ने ठगी के लिए एक नया हथकंडा अपनाया है. हमीरपुर में इन दिनों साइबर अपराधी आंगनबाडी कार्यकर्ता और सर्कल सुपरवाइजर्स को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नाम पर फजी कॉल कर लाभार्थियों का डिटेल्स निकाल रहे हैं. इसके बाद लाभार्थियों को फर्जी कॉल कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
हमीरपुर जिला प्रशासन ने लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर आने वाले फर्जी कॉल से सावधान रहने की अपील की है. गौरतलब है कि हमीरपुर में इन दिनों लोगों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में फर्जी कॉल से आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों से को अलर्ट किया है. क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व योजना के नाम पर निर्दोष लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने इसको लेकर सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सर्कल सुपरवाइजर्स सहित आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.