मंडी: परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने रविवार को मंडी जिला के धर्मपुर में एचआरटीसी के डिपो और संधोल में स्थापित होने वाले उप डिपो का शुभारंभ किया. उन्होंने धर्मपुर से धर्मशाला के लिए एक नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान परिवहन मंत्री ने सरकाघाट के पास बरच्छवाड़ में परिवहन निगम की कार्यशाला और पपलोग में चालक प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि डिपो व सब डिपो के शुरू होने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.
गोविंद ठाकुर, परिवहन मंत्री, हिमाचल प्रदेश परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम का आधुनिकीकरण कर रही है ताकि लोगों को आरामदायक व सुलभ यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम होगा और लोगों को भी बेहतर यात्रा का अनुभव हो रहा है. मंडी जिला में भी पायलट आधार पर चुनिंदा इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि धर्मपुर से दिल्ली के लिए भी एक नई बस सेवा शुरू की गई है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर व मंडी में स्टेडियम निर्माण के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी में खेल मैदान का एस्टीमेट तैयार करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में स्थित वन विभाग के विश्राम गृहों का चरणबद्ध ढंग से नवीनीकरण किया जाएगा.
गोविंद ठाकुर, परिवहन मंत्री, हिमाचल प्रदेश परिवहन मंत्री ने कहा कि बरच्छवाड़ में बस अड्डा व परिवहन निगम की कार्यशाला के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार बजट का प्रावधान करेगी. उन्होंने कहा कि पपलोग में चालक प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. उन्होंने पपलोग में निर्मित होने वाले खेल स्टेडियम का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए.
वहीं, इस अवसर पर उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा में बास्केटबॉल फील्ड, राजकीय उच्च पाठशाला रसैण गलू में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सधोल में स्टेज निर्माण, राजकीय उच्च पाठशाला कांगू का गहरा में स्टेज निर्माण और राजकीय माध्यमिक पाठशाला सरौन में चारदिवारी के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की. इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा में शहीद दीपक गुलेरिया स्मारक निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की.