हमीरपुर: कम एनरोलमेंट की वजह से कई सालों से बंद पड़े हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तहत चलने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल के भवनों का इस्तेमाल संभव हो सकेगा. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एक सवाल के जवाब में हमीरपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्थानीय पंचायत की तरफ से इस तरह का प्रस्ताव आने पर सरकार इन खाली पड़े भवनों में सरकारी कार्यालय चलाने की दिशा में कदम उठाएगी.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विभाग ने इस मामले को ध्यान में लाया है. इस बारे में पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों को यहां भवन दिए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जहां भवन खाली हुए हैं शायद वहां पर इनकी जरूरत अभी नहीं पड़ी है. इसके लिए नई योजना तैयार की जा रही है.