हमीरपुर: सिरमौर के शिलाई की रहने वाली और एशियन गेम्स में कबड्डी में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी सुषमा शर्मा का हमीरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सुषमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर से प्राप्त की है. इस दौरान वह बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में कबड्डी का अभ्यास करती थी. उन्होंने कबड्डी कोच पूर्ण चंद कटोच से कबड्डी के गुर सीखे हैं. कबड्डी कोच पूर्ण चंद वर्तमान में हमीरपुर में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, सुषमा ने हिमाचल सरकार को विजेता खिलाड़ियों के लिए इनाम राशि बढ़ाने का भी सुझाव दिया.
खिलाड़ियों को किया प्रेरित: बाल स्कूल हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुषमा के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हमीरपुर जिले के कबड्डी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का मौका मिला. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय शिक्षकों ने सुषमा को सम्मानित किया. सुषमा ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें देश के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया.
सुषमा ने की इनाम राशि बढ़ाने की मांग: गोल्ड मेडलिस्ट सुषमा शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की है, आज उन्हें वहीं पर सम्मानित किया गया है. इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर गौरव महसूस हो रहा है. सुषमा शर्मा ने खेल के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा है. उन्होंने हिमाचल के युवाओं से अपील की कि वह जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, पूरी लगन के साथ करें. फील्ड चाहे कोई भी हो, लेकिन कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. इस दौरान सुषमा ने कहा कि हरियाणा में विजेता खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से 3 करोड़ रुपए इनामी राशि दी जा रही है. हिमाचल सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिए और इनामी राशि को बढ़ाया जाना चाहिए.